The Deputy Commissioner will provide assistance in empowering and promoting an independent and positive life for individuals with disabilities. They will work towards enhancing accessibility, inclusivity, and support systems to ensure a better quality of life for the disabled community.
प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए समर्थ करना ही उद्देश्य-उप महानिरीक्षक, एस0एस0बी0
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी वी.विक्रमण उपस्थिति में 62वीं वाहिनीं एस.एस.बी. मुख्यालय भिनगा में रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से दिव्यांगजनों हेतु ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं उप-महानिरीक्षक ने दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रास के माध्यम से दिव्यांगजनों के हितार्थ ट्राई साईकिल वितरित की जा रही है, जो कि एक बहुत ही सराहनीय कार्य है,
जो दिव्यांगजनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इससे हम उन्हें स्वतंत्र और सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ा सकें। दिव्यांग नागरिकों के लिए ट्राई साईकिल न केवल एक परिवहन साधन होती हैं, बल्कि ये उन्हें समाज में समर्थन, सामाजिक संबंध और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने में भी मदद करती हैं।
इसलिए हम एस.एस.बी. का आभार प्रकट करते है, जिनके द्वारा सीमा सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से असहाय एवं दिव्यांग नागरिको को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे है।
उप महानिरीक्षक ने कहा कि हमारे समाज में सभी को समान अधिकार होते हैं, और हम इस मूल्यवान सिद्धांत को अपनाकर सभी को एक साथ मिलकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए समर्थ करना ही हमारा उद्देश्य हैं। इस अवसर पर उप कमान्डेंट निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट सोनू कुमार, निरीक्षक ओमकार, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, ग्राम प्रधान हरिहरपुर रानी दिलीप ओझा सहित अन्य जवान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।