सड़क की खराब गुणवत्ता एवं गलत कार्यप्रणाली से बनी नाली से जनता में आक्रोश।अश्वनी तिवारी

सड़क की खराब गुणवत्ता एवं गलत कार्यप्रणाली से बनी नाली से जनता में आक्रोश।अश्वनी तिवारी

।महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका स्थित वार्ड नं 23 शास्त्री नगर में छावनी टोला से बीजापार होते हुए मिल टोला तक नई सड़क का निर्माण अभी बीते वित्तीय वर्ष में ही हुआ है। लेकिन सड़क अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई फिर भी टूटनी शुरू हो गई है।कारण कि सड़क निर्माण में पर्याप्त एवं निर्धारित मात्रा में बिटुमिन इमल्शन का प्राइम कोटिंग एवं टैक कोटिंग में प्रयोग नहीं किया गया है।साथ ही साथ बनी हुई नाली का निर्माण गलत तरीके से सड़क की ऊंचाई से ज्यादा पर किया गया है। नाली सड़क से ऊंची है जो नियमत: सही नहीं है ।नगर निवासी अंशुमान पांडेय ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग किया हैं।

Leave a Comment