भाजापा प्रत्याशी जंगदमबिका पाल ने किया नामांकन / प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
जनपद – सिद्धार्थ नगर (यू.पी)
एंकर ,,,, सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा सीट से सिद्धार्थनगर जिले से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने अपना पर्चा दाखिल किया।अपने पूर्व
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जगदंबिका पाल दोपहर 1:00 बजे अपने समर्थकों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कलेक्ट परिसर से कुछ दूर अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर निर्धारित संख्या में प्रस्तावकों को लेकर जगदम्बिका पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिले से जगदंबिका पाल पांचवीं बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं लोक सभा प्रत्याशी के नामांकन सभा कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सांसद प्रत्याशी जंगदमबिका पाल के नेतृत्व में बाइक रोड शो भी निकाला इसके बाद जनसभा कार्यक्रम में अपने तय समय पर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे वहीं जनसभा को शंसंबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशा साधा और लोगों से फिर एक बार सांसद प्रत्याशी जंगदमबिकापाल को वोट देने की अपील की।
वहीं मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा देश की जनता सब जानती है अगर लोक तंत्र क कत्ल कोई किया था व श्रीमती इंदिरा गांधी है जिन्होंने देश में एमरजेंसी थोपी आज भी देश को कांग्रेस बांटने का कम कर रही है पहले दो फेज में इंडिया गठबंधन को जब हार महसूस हुआ तो इवीएम पर ठीकरा फोड़ने लगे और अब एक घमंडिया गंठबंधन के लोग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके झूठ फैला रहे हैं देश के गृह मंत्री का वीडियो चला रहे है चुनाव जीतने को लेकर एक लो कितना भी गिर सकते है वोट का जिहाद कर दो भारत का भविष्य जिहाद व फसाद से नहीं तय होगा भारत के लोकतांत्रिक देश जो देश के लोगों के वोट से चलता है भारत की जनता ने दो बार नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाई देश की जनता विकास का स्वाद चख लिया है निश्चित रूप से इस बार भी कमल खिलेगा
बाइट -केंद्रीय मंत्री …….अनुराग ठाकुर।